Jind News: सांसद बृजेंद्र सिंह बोले कोरोना काल में विकास कार्य हुए कम, अब आएगी तेजी

अलेवा। कोरोना काल में विकास कार्यो की गति कुछ कम हुई है, लेकिन अब हलके के विकास कार्य गति पकड़ेगें। इसके लिए सरकार के पास पैसों की कोई कमी नहीं है। यह बात हिसार लोकसभा से सांसद बृजेंद्र सिंह ने शाहपुर, शामदों, हसनपुर, दिल्लूवाला समेत अनेक गांव में लोगों को कही। इस दौरान सांसद ने लोगों की समस्याएं सुनने के साथ-साथ मौके पर अधिकारियों को हल करने के निर्देश दिए। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आए दिन तरक्की कर रहा है, हालांकि कोरोना काल में विकास कार्यो को लेकर गति कुछ कम हुई है, लेकिन आने वाले दिनों में विकास की गति को तेज किया जाएगा। गांव में पीने के पानी की व्यवस्था के लिए अधिकारियों से बातचीत कर जल्द समाधान करवाया जाएगा। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता कुलदीप रेढू, सरपंच जयपाल, संजीव डूमरखां, पंकज डूमरखांं, छज्जू जांगड़ा, कृष्ण फु लियां, अनिल शाहपुर, युद्धवीर, दिलबाग जांगड़ा मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 00:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jind News: सांसद बृजेंद्र सिंह बोले कोरोना काल में विकास कार्य हुए कम, अब आएगी तेजी #JindNews.MpBrijendraSingh #SubahSamachar