ऐतिहासिक होगी गृह मंत्री अमित शाह की गोहाना रैली : सांसद रमेश कौशिक
संवाद न्यूज एजेंसीसफीदों। गोहाना की सब्जी मंडी में 29 जनवरी को होने वाली गृहमंत्री अमित शाह की रैली ऐतिहासिक होगी। इस रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अलावा पार्टी के तमाम बड़े नेतागण मौजूद रहेंगे। इस रैली में गृहमंत्री अमित शाह लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश की मनोहर लाल सरकार की आर से कराए गए ऐतिहासिक कार्यों के बारे में बताएंगे। ये बातें सांसद रमेश कौशिक ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं।उन्होंने बताया कि रैली को लेकर कार्यकर्ताओं और नेताओं की ड्यूटी लगाई गई है और अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की गई है। कहा कि देश नित नई तरक्की करते हुए आगे बढ़ रहा है। नए-नए उद्योगों की स्थापना से युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं। केंद्र सरकार की नीति के कारण देश का मान विश्व पटल पर बढ़ा है। उन्होंने भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह ज्यादा से ज्यादा तादाद में रैली में शिरकत करें। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार मोर, पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य, विजयपाल सिंह, अमरपाल राणा व संजय अधलखा मौजूद रहे।सांसद रमेश कौशिक ने संकेत दिए कि अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे सरंपचों की समस्या का कोई ना कोई समाधान जरूर निकाला जाएगा। इसके लिए सरपंचों के साथ जल्द बातचीत की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2023, 00:42 IST
ऐतिहासिक होगी गृह मंत्री अमित शाह की गोहाना रैली : सांसद रमेश कौशिक #NA #SubahSamachar