नौ फरवरी को कुरुक्षेत्र में बैठक कर लिया जाएगा बड़ा फैसला : टिकैत
संवाद न्यूज एजेंसीजींद। नई अनाज मंडी में वीरवार को हुई किसान महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों से आह्वान किया कि वे अपने ट्रैक्टर दिल्ली कूच करने के लिए तैयार रखें। नौ फरवरी को कुरुक्षेत्र में होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में दिल्ली की तारीख का ऐलान किया जाएगा। 15 से 22 मार्च के बीच कभी भी दिल्ली कूच किया जा सकता है।टिकैत ने कहा कि यदि किसान को अपनी नस्ल व फसल बचानी है तो अपने ट्रैक्टरों को दिल्ली कूच करने के लिए तैयार रखें। यह सरकार एक किसान को दूसरे किसान से, एक जाति को दूसरी जाति से तथा एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़वाने का पूरा षड़यंत्र रच रही है लेकिन लोगों को जागरूक होना होगा और अपने आप पर विश्वास करते हुए भाईचारा कायम रखना होगा। यदि आपस में हम लोगों की एकजुटता रही तो सरकार को एमएसपी लागू करना ही होगा। महापंचायत में काफी संख्या में किसान पहुंचे थे। इनमें महिलाओं की संख्या भी अधिक रही। महापंचायत में पंजाब, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों से किसान पहुंचे थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 00:43 IST
नौ फरवरी को कुरुक्षेत्र में बैठक कर लिया जाएगा बड़ा फैसला : टिकैत #NA #SubahSamachar