Jind News: पति ने पत्नी को पिलाया जहरीला पदार्थ
संवाद न्यूज एजेंसीजींद। जुलाना के करसोला गांव में एक महिला को उसके पति ने जहरीला पदार्थ पिला दिया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने महिला के बयान दर्ज कर उसके पति मनोज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। करसोला में विवाहित महिला ज्योति ने जुलाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी पांच साल पहले मनोज के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही मनोज उसके साथ मारपीट करता आ रहा है। उसे दो लडक़ी भी हैं, जिनमें एक लडक़ी सानवी की उम्र चार साल और छोटी लडक़ी मानवी की उम्र तीन साल है। आरोप लगाया कि उसके पति द्वारा मारपीट, गाली-गलौज के बाद कई बार मायका और ससुराल पक्ष के बीच पंचायतें भी हुई, जिनमें कई बार समझौता भी हुआ। इसके कुछ दिन के बाद फिर मनोज उसे परेशान करने लगता। तीन दिन पहले भी रात को मनोज ने उसके साथ मारपीट की और अगले दिन सुबह उसे जबरदस्ती पानी में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। जुलाना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर समरजीत ने बताया कि महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 00:33 IST
Jind News: पति ने पत्नी को पिलाया जहरीला पदार्थ #NA #SubahSamachar