Jind News: पुलिस प्रताड़ना से परेशान हो की आत्महत्या, छह पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसीअलेवा। पुलिस की प्रताड़ना से परेशान कटवाल गांव निवासी 50 वर्षीय रमेश ने गांव के पास पेड़ पर फंदा से लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा। पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान दर्ज कर सोनीपत सीआईए के छह पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ आत्महत्या करने को मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। कटवाल निवासी सोहन लाल ने बताया कि वह छोटे भाई अशोक के साथ सोनीपत के कथूरा गांव में मामा के घर रहते थे। वर्ष 2018 में हत्या के एक मामले में पुलिस ने उन दोनों भाइयों को शामिल किया था। इसके बाद एक माह बाद उनके पिता रमेश ने भाई अशोक को अपने संपत्ति तथा घर से बेदखल कर दिया। इसके बाद सोनीपत में दर्ज मामले में अदालत ने उसको बरी कर दिया, जबकि छोटा भाई अशोक मामले की जांच में शामिल न होकर फरार है। इसी मामले में बुधवार 25 जनवरी शाम को दो महिला सहित पांच-छह व्यक्तियों ने खुद को सोनीपत सीआईए पुलिस के कर्मचारी बताकर शाम को घर पर पिता रमेश से उसके भाई अशोक के बारे में पूछताछ की तथा उसे धमकाया। इसके बाद पुलिस कर्मचारियों ने उसके पिता को 27 जनवरी को सीआईए सोनीपत थाना आने की बात कहते हुए वापस चले गए। अलेवा थाना प्रभारी बीरबल सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान दर्जकर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में सोनीपत सीआईए के छह पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ आत्महत्या करने को मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 00:26 IST
Jind News: पुलिस प्रताड़ना से परेशान हो की आत्महत्या, छह पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज #NA #SubahSamachar