Jind News: ठग गिरोह का मास्टर माइंड गिरफ्तार, 15 से ज्यादा वारदातें कबूलीं

संवाद न्यूज एजेंसीजींद। सीआईए और शहर थाना नरवाना पुलिस ने महिलाओं को कीमती सामान देने का झांसा देकर सोने के गहने ठगने वाले गिरोह के मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान धांनसा जिला जालौर (राजस्थान) निवासी राजू उर्फ निक्किया के रूप में हुई है। वह दिल्ली सुलतानपुरी के ए ब्लॉक की गली नंबर-3 में रह रहा था। आरोपी अपने साथियों सहित विभिन्न शहरों में 15 से ज्यादा वारदात को अंजाम दे चुका है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। हरियल चौक पर मौजूद सीआईए नरवाना की टीम हरियल को सूचना मिली कि जयराम अस्पताल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है, जिसके पास असलहे हैं। सीआईए टीम ने तुरंत पुलिया के पास खड़े व्यक्ति को काबू करके तलाशी ली। उसके पास से 12 बोर का देसी पिस्तौल व एक कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने महिलाओं से सोने के गहने ठगने की बड़ी वारदातों को कबूला। बताया कि उसके गिरोह में एक नाबालिग बच्चा और एक महिला शामिल होती हैं। गिरोह बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन या सार्वजनिक जगह पर अकेली महिला सवारी को टारगेट करते हैं जो सोने के गहने पहने होती हैं। गिरोह का नाबालिग लड़का महिला के पास किसी शहर जाने के लिए पता पूछने के बहाने जाता है। इतने में गिरोह का मुखिया भी उनके पास पहुंच जाता है और खुद को यात्री ही बताता है। नाबालिग बच्चा कहता है कि वह अपने मालिक के पास नौकर का काम करता था। उसका मालिक बहुत निर्दयी था और उसे मारपीट करता था, तनख्वाह नहीं देता था, इसलिए वह मालिक के घर से उसकी अलमारी से एक थैला उठाकर लाया है, इसमें कोई कीमती सामान है। उसने इसे खोलकर नहीं देखा है, इसमें क्या है जबकि उसके पास किराया भी नहीं है। इस पर बच्चा कहता है कि सामान रख लो और बदले में उसे पांच-छह हजार रुपए दे दो। आरोपी बच्चे से थैला लेता है और महिला को झांसा देता है कि थैले में नोटों की कई गड्डी हैं, वह इनको आपस में बांट लेंगे इसलिए उसे पांच-सात हजार रुपये उधार दे देते हैं। अकेली महिला सवारी उनकी बातों में फंस जाती है।बॉक्सपैसे लाने के बदले रख लेते हैं आभूषणठग गिरोह महिला यात्री को घर से पैसे लाने का लालच देता है। वह कहते हैं कि यदि थैला लेकर वापस नहीं आए तो उसे विश्वास दिलाने के लिए आप जो सोने के आभूषण पहने हो वह दे दो। पैसे लेकर आओगे तो वापस ले लेना। महिला यात्री झांसे में आ जाती है और अपने सोने के आभूषण उनको देकर थैला लेकर पैसे लेने के लिए चली जाती है। इतने में दोनों ठग सोने के आभूषण लेकर मौके से भाग जाते हैं। थैला के अंदर नोटों की नकली गड्डियां होती हैं। गड्डी के ऊपर व नीचे एक-एक नोट असली तथा बीच में कागज के टुकड़े रखे होते थे। बॉक्सइन स्थानों पर कीं वारदातेंठग गिरोह ने कई स्थानों पर वारदातों को अंजाम दिया है। इनमें 15 से 17 जनवरी के बीच जाखल में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व मेन बाजार के नजदीक तीन अलग-अलग महिलाओं से सोने के जेवरात ठगे थे। पांच दिन पहले जींद में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और नहर के नजदीक तीन अलग-अलग महिलाओं से सोने के गहने ठगे थे। एक माह पहले सिरसा व डबवाली में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व शापिंग मार्किट के नजदीक पांच अलग-अलग महिलाओं से सोने के जेवरात ठगे थे। पांच-छह माह पहले रोहतक में बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन के नजदीक चार, छह माह पहले बहादुरगढ़ में बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन के नजदीक तीन, चार साल पहले अंबाला में बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन के नजदीक तीन, चार साल पहले सोनीपत, कुरुक्षेत्र व पानीपत में बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन के नजदीक 10, छह-सात माह पहले बिहार के पटना में पटना जंक्शन, पटना साहिब गुरुद्वारा व मेन बाजार के नजदीक 10, छह-सात साल पहले पंजाब के लुधियाना, अमृतसर व जालंधर में बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन के नजदीक 9 और पांच साल पहले उतर प्रदेश के हाथरस व अलीगढ़ में बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन के नजदीक 8 महिलाओं से सोने के जेवरात ठगे थे ।वर्जन ठग गिरोह के मास्टर माइंड धांनसा जिला जालौर (राजस्थान) निवासी राजू उर्फ निक्किया को गिरफ्तार किया गया है। उसने अपने साथियों से मिलकर 15 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है। शुक्रवार को उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे जिला जेल भेज दिया गया।-रामनिवास, प्रभारी, शहर थाना नरवाना।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
NA



Jind News: ठग गिरोह का मास्टर माइंड गिरफ्तार, 15 से ज्यादा वारदातें कबूलीं #NA #SubahSamachar