Jind News: बिना अनुमति के लगा था रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रुकवाया

संवाद न्यूज एजेंसीजींद। गणतंत्र दिवस पर गांव लजवाना कलां में बिना अनुमति के चल रहे रक्तदान शिविर को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर रुकवा दिय। मौके से उस समय तक एकत्रित किया गया 32 यूनिट रक्त अपने कब्जे में लिया। कार्रवाई के लिए टीम का गठन किया गया। यह टीम पूरे मामले की जांच कर सिविल सर्जन को रिपोर्ट सौंपेगी।स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली कि गांव लजवाना कलां की चौपाल में युवा मंडल की ओर से बिना अनुमति के रक्तदान शिविर लगाया गया है। इसके बाद सिविल सर्जन ने डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. विजेंद्र ढांडा व जुलाना के एसएमओ डॉ. नरेश वर्मा को मौके पर भेजा। जब दोनों अधिकारियों ने रक्तदान शिविर लगाने वालों से स्वास्थ्य विभाग का अनुमति पत्र मांगा तो वे नहीं दिखा सके। इसके अलावा बहादुरगढ़ के निजी ब्लड बैंक की टीम भी कोई कागजात नहीं दिखा पाई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रक्तदान शिविर को रुकवा कर 32 यूनिट रक्त कब्जे लिया। सिविल सर्जन ने पूरे मामले की जांच के लिए डॉ. विजेंद्र ढांडा, डॉ. नरेश वर्मा तथा डॉ. रेणुका की एक जांच कमेटी बनाई है। यह जांच कमेटी जल्द सिविल सर्जन को रिपोर्ट सौंपेगी, जिस पर सिविल सर्जन कार्रवाई करेगी। उल्लेखनीय है कि पहले भी बिना अनुमति के रक्तदान शिविर लगाने के मामले आ चुके हैं। कुछ लोग मिलीभगत करके निजी ब्लड बैंकों से संपर्क करते हैं और उनकी टीम को बुलाकर रक्तदान करवाते हैं। इसमें दूसरे जिले से निजी ब्लड बैंक की टीम आकर रक्त ले जाती है। इसी प्रकार नरवाना क्षेत्र में भी ऐसे कई रक्तदान शिविर लग चुके हैं, जिसमें पंजाब के किसी निजी ब्लड बैंक की टीम आती है, लेकिन इस प्रकार के मामलों पर स्वास्थ्य विभाग ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है।बॉक्सयह हैं नियमयदि कोई भी संस्था जब रक्तदान शिविर लगाती है तो उसकी अनुमति सिविल सर्जन से लेनी होती है। यदि रक्त संग्रह के लिए दूसरे जिले की टीम आती है तो उसे भी जिला स्वास्थ्य विभाग से अनुमति लेनी होती है। इसके बाद सिविल सर्जन को यह देखना होता है कि उनके ब्लड बैंक में रक्त की कोई कमी तो नहीं। यदि कोई कमी है तो सिविल सर्जन उनको कुछ यूनिट स्वास्थ्य विभाग को देने के आदेश भी दे सकते हैं। यदि जिले में ज्यादा रक्त की कमी हो तो दूसरे जिले की टीम को मना करते हुए खुद सिविल सर्जन अपनी टीम को रक्त संग्रह के लिए भेज सकते हैं।बॉक्सबिना अनुमति के लगाए जाने वाले रक्तदान शिविरों पर नजर रखने के लिए टीम गठित कर दी है। किसी को रक्तदान शिविर लगाने से पहले स्वास्थ्य विभाग की अनुमति लेना आवश्यक है। जांच मिलने के बाद बहादुरगढ़ के जिस निजी ब्लड बैंक की टीम आई थी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।-डॉ. मंजू कादियान, सिविल सर्जन।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
NA



Jind News: बिना अनुमति के लगा था रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रुकवाया #NA #SubahSamachar