Kanpur News: हसनापुर के मजरा ठकुरन गढ़ेवा गांव में विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस से हाथापाई
रूरा। थानाक्षेत्र के हसनापुर गांव के मजरा ठकुरन गढ़ेवा में निर्माण के विवाद की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी के साथ कुछ लोगों ने हाथापाई की। बुधवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।हसनापुर के ठकुरन गढ़ेवा गांव में मंगलवार को गाटा संख्या 778 में गांव के ही धोबीलाल की ओर से निर्माण कराने पर विरोध जताते हुए पड़ोसी रामबली ने यूपी 112 पुलिस को सूचना दी थी। आरोप लगाया था कि ग्राम समाज की भूमि पर अवैध निर्माण हो रहा है। जांच के लिए पहुंची पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक युवक ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसी पर सिपाही ने विरोध किया। मोबाइल छीनने के दौरान परिजन पहुंच गए और हाथापाई शुरू कर दी। बुधवार को इसका वीडियो वायरल हो गया।इसमें सिपाही और वीडियो बनाने वाले किशोर के परिजनों से हाथापाई होते दिख रही है। वीडियो में सिपाही के साथ धक्का मुक्की हो रही है। थाना प्रभारी दिनेश कुमार गौतम ने बताया कि यूपी 112 का सिपाही मोबाइल पर वीडियो बनाने से रोकने के लिए लड़के के पीछे दौड़ा था। वहीं, परिजनों ने सिपाही के लड़के को पकड़ने के संदेह में कहासुनी की थी। जांच में स्थित साफ होने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2023, 01:46 IST
Kanpur News: हसनापुर के मजरा ठकुरन गढ़ेवा गांव में विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस से हाथापाई #KanpurDehatNews #ScuffleWithThePolice #ThakuranGadhevaVillage #SubahSamachar