Jalandhar News: गांव इब्बन में ब्रिटिश सिख स्कूल में आईटी की दबिश
आठ घंटे स्कूल के अंदर खंगाला रिकार्ड, साथ ले गई दस्तावेज सीआरपीएफ की दो टुकड़ियों समेत 100 लोग टीम में थे शामिल संवाद न्यूज एजेंसीकपूरथला। गांव इब्बन स्थित ब्रिटिश सिख स्कूल में शुक्रवार की सुबह इनकम टैक्स (आईटी) विभाग की टीम ने दबिश दी। अमृतसर, जालंधर, जम्मू व कश्मीर के डिप्टी डायरेक्टर ऑफ इंवेस्टिगेशन अधिकारियों समेत 100 लोगों की टीम में सीआरपीएफ कंपनी की भी दो टुकड़ियां भी शामिल थी। दबिश इतनी गोपनीय थी कि किसी को भी भनक तक नहीं लगने दी गई। विभाग ने स्कूल प्रबंधन से पत्र जारी कर कुछ जानकारी मांगी थी, जोकि स्कूल प्रबंधन की ओर से नहीं दी गई। इस पर टीम ने दबिश देकर करीब आठ घंटे स्कूल का रिकार्ड खंगाला और जरूरी दस्तावेज अपने साथ ले गई।शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ बजे के करीब गांव इब्बन स्थित ब्रिटिश सिख स्कूल में आईटी ने दबिश देकर स्कूल सील कर दिया। किसी भी को भी अंदर से बाहर और बाहर से अंदर नहीं जाने दिया गया। प्रवेश द्वार पर सीआरपीएफ की टीम तैनात कर दी गई। इस दौरान दो-तीन अभिभावक अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूल समय से पहले पहुंचे तो सीआरपीएफ की टीम ने उनको अंदर नहीं जाने दिया। इसके चलते निराश होकर अभिभावक वापस चले गए। सूत्रों के मुताबिक 100 लोगों की टीम 15 गाड़ियों में पहुंची थी। टीम के साथ जालंधर से पहुंचे एक अधिकारी ने इतना ही बताया कि इनकम टैक्स विभाग में अमृतसर, जालंधर, जम्मू और कश्मीर की टीम के डिप्टी डायरेक्टर्स ऑफ इंवेस्टिगेशन शामिल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 22:44 IST
Jalandhar News: गांव इब्बन में ब्रिटिश सिख स्कूल में आईटी की दबिश #ITRaidInBritishSikhSchoolInVillageIbban #SubahSamachar