Agra News: बालिका ने मौत को दी मात, मासूम बहन को भी बचाया

कासगंज। जब मौत सामने हो तो अच्छे अच्छों के हौंसले पस्त हो जाते हैं, लेकिन सहावर के खतौली ग्राम में मौत को सामने देखकर भी बालिका प्रभा ने हिम्मत नहीं छोड़ी। उसने स्वयं तो मौत को मात दी ही, अपनी मासूम बहन को भी मौत के आगोश से खींच लाई। उसे अपनी एक अन्य बहन को न बचा पाने का मलाल है। बालिका के साहस की हर जगह चर्चा हो रही है। अमांपुर के शेखपुर हुंडा निवासी पुष्पेंद्र ने मारने के उद्देश्य से अपने चार बच्चों को सहावर के खतौली क्षेत्र में नहर में फेंक दिया। नहर में पिता द्वारा फेंक दिए जाने के बाद भी उसकी पुत्री प्रभा ने मौत को सामने देखकर भी हिम्मत नहीं हारी। उसने अपने को नहर में डूबने से बचाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए। इसी बीच उसकी नजर नहर में डूबती छोटी बहन हेमलता (5) पर पड़ गई तो उसने अपनी जान की परवाह न करते हुए उसको भी बचाने के प्रयास शुरू कर दिए। काफी प्रयास के बाद उसने अपनी बहन को डूबने से बचा लिया। इसके बाह वह अपनी बहन को साथ में लेकर नहर में तैरते हुए जैसे तैसे बाहर निकली। वहीं उसका भाई सोनू ने भी साहस दिखाते हुए अपने को नहर में डूबने से बचाया और वह भी नहर से बाहर निकल आया। नहर से बाहर निकलने के बाद प्रभा ने अपनी एक अन्य बहन काजल को बचाने के लिए चीख पुकार मचा दी, ताकि उसकी भी जान बच सके, लेकिन गोताखोर उसे नहीं बचा सके और वह नहर में लापता हो गई। प्रभा बहन के लापता होने से दुखी नजर आई। पिता द्वारा नहर में फेंक दिए जाने के बाद प्रभा ने काफी साहस का परिचय दिया। उसने अपनी जान बचाने के साथ ही अपनी बहन को भी बचा लिया। उसका एक भाई भी स्वयं नहर से बाहर निकल आया-सिद्घार्थ तोमर, कोतवाली प्रभारी सहावर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 00:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: बालिका ने मौत को दी मात, मासूम बहन को भी बचाया #GirlBeatDeath #SavedInnocentSisterToo #SubahSamachar