Kathua News: छन्न अरोड़ियां में अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल रहे लोग

हीरानगर। दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेस वे की जद में आई भूमि का उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर छन्न अरोड़ियां में शुरू हुई भूख हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही। जहां एक तरफ लोग अपने घर में बैठकर लोहड़ी की तैयारी कर रहे थे, वहीं हड़ताल पर बैठे लोग अपने हक की मांग के लिए नारेबाजी कर रहे थे। लोगों ने कहा कि उनकी मांग पूरी होगी तो ही उनके लिए त्योहार खुशी भरे होंगे, अन्यथा उनके लिए अब त्योहार बेमतलब हैं। भूख हड़ताल पर बैठे अश्वनी कुमार ने कहा एक्सप्रेस वे की जद में आई भूमि का उचित मुआवजा मिला होता तो आज हम भी अपने परिवार के बीच बैठकर खुशी-खुशी लोहड़ी का त्योहार मनाते। बड़े अफसोस से कहना पड़ रहा है कि प्रशासन और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की अनदेखी के चलते इतने बड़े त्योहार के मौके पर भी हम सड़क के किनारे ठंड में एक पंडाल के नीचे अपनी मांगों को लेकर बैठे हैं। उन्होंने कहा दुकान एक्सप्रेस-वे की जद में आई है इसका मुआवजा पौने तीन लाख रुपयों के आसपास बना है। इतने पैसों में न तो दुकान के लिए जमीन खरीद सकता हूं और न ही दुकान बना सकता हूं। इनके समर्थन में आए स्थानीय पंच प्रदीप शर्मा ने कहा प्रदेश प्रशासन और हाईवे अथॉरिटी को भूख हड़ताल पर बैठे लोगों का दर्द समझना चाहिए और इन्हें उचित मुआवजा मिलना चाहिए। इस मौके पर गोल्डी शर्मा, कुलदीप राज, केवल कुमार आदि भी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 00:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Kathua news



Kathua News: छन्न अरोड़ियां में अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल रहे लोग #KathuaNews #SubahSamachar