Kathua News: बर्फबारी और बूंदाबांदी से ठंड बढ़ी
बिलावर। उपमंडल में मौसम ने करवट बदल ली है इलाके के दूरदराज क्षेत्रों में साल की पहली बर्फबारी के साथ-साथ निचले हिस्सों में बूंदाबांदी का क्रम पूरा दिन जारी रहा, जिससे उपमंडल का समूचा इलाका कड़ाके की ठंड की चपेट में है। शुक्रवार को दिन की शुरुआत बूंदाबांदी के साथ हुई, जिसके बाद पूरा दिन यह दौर जारी रहा। हालांकि शाम तीन बजे के करीब एक घंटे के लिए सूर्य देव के दर्शन हुए लेकिन शाम चार बजे के बाद तेज हवाएं और बूंदाबांदी का दौर एक बार फिर जारी हो गया। देहरी गला, चेऊ मलाड और मल्हार के ऊपरी क्षेत्रों में एक फुट के करीब बर्फबारी हुई है, जिसके कारण मैदानी इलाकों में सर्द हवाएं चलने से कंपकंपी बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी मौसम का मिजाज कुछ इसी तरह बने रहने की संभावना है। शुक्रवार को इलाके का अधिकतम तापमान 7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया और पहाड़ी इलाकों का तापमान शून्य के नीचे चला गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 00:51 IST
Kathua News: बर्फबारी और बूंदाबांदी से ठंड बढ़ी #KathuaNews #SubahSamachar