Kathua News: बसपा कार्यकर्ताओं ने मनाया मायावती का जन्मदिवस
संवाद न्यूज एजेंसीकठुआ। बसपा सुप्रीमों मायावती के 67वें जन्मदिवस पर बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सोमराज मजोत्रा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को दलितों और पिछड़ों का रहनुमा बताते हुए उनकी लंबी आयु की कामना की और एक दूसरे का मुंह मीठा कर अपनी खुशी का इजहार किया। शहर के कालीबड़ी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रही मायावती ने हमेशा सर्वसमाज के उत्थान के लिए काम किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य का मुख्यमंत्री रहते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था में बड़ा सुधार किया। वहीं समाज में हाशिए पर पड़े दलितों को इंसाफ देने के लिए काम किया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को मायावती के जन्मदिवस की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की। वहीं इस मौके पर नगरी ब्लॉक से जिला विकास परिषद के सदस्य संदीप मजोत्रा ने मायावती के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि मौजूदा समय में जब केंद्र सरकार समाज को तोड़ने की राजनीति कर रही है। ऐसे में मायावती जैसी विचारधारा समाज को मजबूत बना सकती है। आज लोग बेरोजगारी और महंगाई की मार से त्रस्त है। इससे लड़ने के लिए हमें बहन मायावती के हाथों को मजबूत बनाने के लिए काम करना होगा। इस मौके पर बाबूराम, जगदीश राज, प्रदीप अंबेडकरी, राकेश कुमार, मधुसूदन, सरेंद्र कुमार, तिलक राज आदि कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 00:36 IST
Kathua News: बसपा कार्यकर्ताओं ने मनाया मायावती का जन्मदिवस #KATHUANews #SubahSamachar