Kathua News: सरकारी जमीनों से बेदखली के फैसले का विरोध जारी

संवाद न्यूज एजेंसीहीरानगर। सरकारी जमीनों से 31 जनवरी तक अतिक्रमण हटाने के निर्देश के बाद शुरू हुआ विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को टोडे चक में लोगों ने डोगरा स्वाभिमान संगठन के नेता बीएल कांडले के नेतृत्व में उप राज्यपाल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान फैसला वापस नहीं लेने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है। कांडले ने कहा सरकार का यह फैसला गरीब किसानों के खिलाफ है। 1947 के बाद जिन लोगों ने इन जमीनों को आबाद किया और अनाज पैदा करने लायक बनाया आज उनसे जमीन छीनी जा रही है, जो कि दुखद है। जिन जमीनों पर गरीब किसानों ने अपना खून पसीना बहाया है वह उनकी हैं। उन्होंने कहा सरकारी जमीनें छुड़ानी हैं तो उन रसूखदारों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए जिन्होंने बड़े-बड़े बंगले बना लिए हैं। ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को डरा कर विभाग जमीनें खाली करवाई जा रही हैं, लेकिन इसी विभाग के अधिकारी रसूखदारों पर कार्रवाई करने से डरते हैं। लोगों के संघर्ष का डोगरा स्वाभिमान संगठन पूरा सहयोग करेगा। हर मोर्चे पर किसानों के साथ खड़े होंगे और इंसाफ दिलवा कर ही दम लेंगे। प्रदर्शन में रामपाल, प्रेम लाल, बोध राज और कुलदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 00:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kathua News: सरकारी जमीनों से बेदखली के फैसले का विरोध जारी #GovernmentLand #ProtestInHiranagar #SubahSamachar