Udhampur News: राहुल गांधी मुर्दाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद से गूंजी धर्मनगरी
संवाद न्यूज एजेंसीकटड़ा। राहुल के बयान पर मां वैष्णो देवी के पुजारी भड़क गए हैं। बुधवार को धर्मनगरी कटड़ा में पुजारियों ने राहुल गांधी का पुतला फूंक कर रोष जताया है। वहीं, राहुल गांधी मुर्दाबाद और नरेंद मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगाए हैं।धर्मनगरी में बुधवार को मां वैष्णो देवी के पुजारियों राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि आप विपक्ष के सदस्य हैं। भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन बयानबाजी से भारत तोड़ने का काम कर रहे हैं। सनद रहे कि राहुल गांधी ने एक बयान दिया था कि देश पुजारियों का नहीं तपस्वियों का हैं। साधु समाज के सदस्यों व पुजारियों ने कहा कि राहुल गांधी सहित कांग्रेस नेता आए दिन साधु संतों व जनता के खिलाफ गलत बयानबाजी कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी हिंदू-मसलमानों को आपस में लड़ा रहे हैं। वहीं, इस दौरान राहुल गांधी मुर्दाबाद और मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 21:41 IST
Udhampur News: राहुल गांधी मुर्दाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद से गूंजी धर्मनगरी #Protest #RahulGandhi #Katra #SubahSamachar