Udhampur News: गणतंत्र दिवस समारोह में सफाई कर्मी भी हों सम्मानित

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर गणमान्य व्यक्तियों ने एसडीएम के साथ की बैठकसंवाद न्यूज एजेंसीकटड़ा। धर्मनगरी में मंगलवार को गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर एसडीएम कार्यालय में स्थानीय लोगों के साथ बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता एसडीएम अंग्रेज सिंह ने की। मौके पर कहा गया कि कार्यक्रम में सफाई कर्मियों को भी सम्मानित किया जाए, जिससे उनका हौसला बुलंद हो।बैठक में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि इस राष्ट्रीय पर्व में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी हो। इस राष्ट्रीय पर्व में समाज में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों के साथ विद्यार्थियों सहित सफाई को लेकर बेहतर भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाए। इससे सफाई करने वाले लोगों का हौसला बुलंद होता है, और समाज में एक अच्छा संदेश जाता है।एसडीएम ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह हर वर्ष की तरह श्राइन बोर्ड के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीईओ श्राइन बोर्ड अंशुल गर्ग तिरंगा फहराएंगे। समारोह में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी देशभक्ति के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे, और समाज के लिए बेहतर कार्य करने वाले लोगों सहित विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में अरुण शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष विमल इंदु, कटड़ा होटल व रेस्त्रां संघ के प्रधान राकेश वजीर, चेयरमैन श्यामलाल केसर, ओमप्रकाश बाली, शिव कुमार शर्मा, आदि मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 00:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Udhampur News: गणतंत्र दिवस समारोह में सफाई कर्मी भी हों सम्मानित #‌MeetingFromRepublicDay #SubahSamachar