Udhampur News: माता के जागरण में नाचे भक्त, दिल्ली के गायकों ने बांधा समा
दिल्ली से आए श्रद्धालुओं ने रातभर जागरण में मां का किया गुणगानसंवाद न्यूज एजेंसीकटड़ा। महामाई सेवा न्यास धर्मशाला में सोमवार रात को जागरण का आयोजन हुआ। इसमें श्रद्धालुओं ने मां का गुणगान कर किया और माता की भेंटों पर नाचे गाए।इससे पहले विधिवत पूजा के साथ मां वैष्णो देवी की पवित्र ज्योति महारानी सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन जसविंदर गुप्ता, प्रधान नीरज गोयल, आदि ने प्रज्ज्वलित कर जागरण की शुरूआत की गई। मौके पर दिल्ली से आए गायक पंडित विपिन शर्मा और तरुण सागर ने मधुर आवाज में मां वैष्णो देवी के भजन और भेंट प्रस्तुत कीं। जागरण में देर रात तक श्रद्धालु झूमते गाते नजर आए। ट्रस्ट के चेयरमैन ने बताया कि इस जागरण में करीब ढाई सौ श्रद्धालु शामिल हुए हैं। मां वैष्णो देवी की कृपा से 10 वर्षों से लगातार जागरण आयोजित किया जा रहा है। जागरण का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं के परिवार की सुख शांति की कामना करना है। मौके पर ट्रस्ट के महामंत्री मनोज कुमार, उप प्रधान विनय भारद्वाज, श्याम दत्त गौड़, पंकज भाटिया, आदि मौजूद थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 00:18 IST
Udhampur News: माता के जागरण में नाचे भक्त, दिल्ली के गायकों ने बांधा समा #DeviJagranInKatra #SubahSamachar