Kaushambi News: ट्रक की टक्कर से ट्रेलर के उड़े परखचे, आधा घंटा केबिन में फंसा रहा चालक

शनिवार सुबह कौशाम्बी-लखनऊ मार्ग पर लेहदरी पुल के समीप हुआ हादसासंवाद न्यूज एजेंसीकड़ा। लेहदरी स्थित गंगा नदी के पुल के समीप शनिवार सुबह एक ट्रक और ट्रेलर में भिड़ंत हो गई। इसमें ट्रेलर सवार केबिन में आधे घंटे तक फंसा रहा। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह केबिन कटवाकर चालक को बाहर निकलवाया। उसे सीएचसी इस्माइलपुर में भर्ती कराया गया है। हादसे से कौशाम्बी लखनऊ मार्ग पर करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा।मध्य प्रदेश के रीवां के अखिलेश शनिवार सुबह ट्रेलर लेकर प्रतापगढ़ से जिले की तरफ आ रहा था। जैसे ही वह लेहदरी गंगा पुल के समीप पहुंचा तभी सामने से सीमेंट लादकर आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रेलर की केबिन क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेलर चालक अखिलेश को बाहर निकाला। अखिलेश को गंभीर चोट आई थी। पुलिस ने अखिलेश को सीएचसी इस्माइलपुर में भर्ती कराया। ट्रक चालक को भी मामूली चोट आई थी। हादसे की वजह से लखनऊ मार्ग पर लंबा जाम लग गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने ट्रक को सड़क किनारे कराकर किसी तरह आवागमन बहाल कराया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 02:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaushambi News: ट्रक की टक्कर से ट्रेलर के उड़े परखचे, आधा घंटा केबिन में फंसा रहा चालक #Accident #KaushambiNews #SubahSamachar