Kaushambi News: अल्ट्रासाउंड सेंटरों की नियमित जांच हो
संस्थागत प्रसव की प्रगति खराब मिलने पर जताई नाराजगीसीएमओ ऑफिस में जिलाधिकारी ने ली स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की क्लास फोटो संख्या- 31संवाद न्यूज एजेंसी मंझनपुर। सीएमओ ऑफिस में शनिवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। इसमें जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अफसरों की क्लास ली। विभाग की योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा की। संस्थागत प्रसव की प्रगति खराब मिलने पर वह नाराज हुए और तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी सुजीत कुमार को परिवार कल्याण कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान प्रगति संतोषजनक नहीं मिली। इस पर अफसरों को फटकार लगाई। जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों का भुगतान लक्ष्य के सापेक्ष कम पाया गया। इसमें भी तेजी लाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि सीएचसी और पीएचसी में तैनात विशेषज्ञ सर्जन चिकित्सकों का सदुपयोग किया जाए। अल्ट्रासाउंड सेंटरों की नियमित जांच हो। खामियां मिलने पर कार्रवाई करें। जिन उपकेंद्रों पर प्रसव केंद्र बनाए जा सकते हैं, वहां पर इसकी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कनैली में नियमित टीकाकरण की प्रगति कम मिलने पर अफसरों को फटकारा। प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को आरसीएच पोर्टल पर फीडिंग में प्रगति लाने के निर्देश दिए। बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने की बात कही। डीएम ने कहा कि बुधवार और शनिवार को मनाए जाने वाले ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस में तमाम एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बगैर जरूरी सामान के पहुंच जाती हैं। ऐसे कार्यकर्ताओं को चिन्हित करके उन पर कार्रवाई की जाए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर, मातृ-मृत्यु सूचना एवं आडिट, प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान, राष्ट्रीय कुष्ठ रोग कार्यक्रम, क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम आदि की भी समीक्षा की। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुष्पेन्द्र कुमार, सीएमएस डॉ. दीपक सेठ आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2023, 01:49 IST
Kaushambi News: अल्ट्रासाउंड सेंटरों की नियमित जांच हो #Kaushambi #KaushambiNews #SubahSamachar