Kaushambi News: राजस्व वसूली की प्रगति खराब मिलने पर चार अफसरों को चेतावनी

राजस्व वसूली की प्रगति खराब मिलने पर चार अफसरों को चेतावनीडीएम ने कर-करेतर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा कर राजस्व वसूली में तेजी लाने के दिए निर्देशसंवाद न्यूज एजेंसीमंझनपुर। कलक्ट्रेट के सम्राट उदयन सभागार में सोमवार को कर-करेतर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। इसमें राजस्व वसूली की प्रगति खराब मिलने पर डीएम सुजीत कुमार ने नाराजगी व्यक्त की। एआरटीओ, एक्सईएन विद्युत, जिला आबकारी अधिकारी एवं सहायक आयुक्त वाणिज्य कर को चेतावनी देने के साथ ही स्पष्टीकरण तलब किया है। कर-करेतर वसूली की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी को वाणिज्यकर, खनन, आबकारी, परिवहन, विद्युत, मंडी परिषद एवं नगर निकायों की प्रगति बेहद खराब मिली। इस पर उन्होंने संबंधित विभागों के अफसरों को कड़ी फटकार लगाते हुए लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही अपेक्षित प्रगति नहीं मिलने के कारण एआरटीओ, जिला आबकारी अधिकारी, सहायक आयुक्त वाणिज्यकर एवं अधिशासी अभियंता विद्युत को चेतावनी जारी करते हुए स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। सभी उप जिलाधिकारियों एवं जिला आबकारी अधिकारी को अवैध शराब के खिलाफ तथा वन विभाग के अधिकारी को अवैध आरा मशीनों के खिलाफ नियमित रूप से कार्रवाई करने के लिए कहा। अफसरों को आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतों को गुणवत्ता के साथ सीमा के भीतर निस्तारित करने का निर्देश दिया। चेताया कि कोई भी शिकायत डिफाल्टर नहीं होनी चाहिए। बैठक में एडीएम जयचंद्र पांडेय, सभी उप जिलाधिकारीग एवं ई-डीएम कीर्त कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।-------------- पहड़िया ने बारा को 67 रन से दी शिकस्तकोसम इनाम में सोमवार को खेला गया टूर्नामेंट का पांचवां लीग मैचफोटो-31संवाद न्यूज एजेंसीबारा। कोसम इनाम गांव में चल रहे टूर्नामेंट का पांचवां मैच सोमवार को खेला गया। इस मुकाबले में युवा क्रिकेट क्लब पहड़िया की टीम ने क्रिकेट क्लब बारा की टीम को 67 रन से पराजित किया। पहड़िया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में सभी विकेट खोकर 149 रन का लक्ष्य दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी बारा की टीम ने महज 11.5 ओवर में ही 84 रन बना कर सिमट गई। विजेता टीम के खिलाड़ी वीरेंद्र चौरसिया ने 3 विकेट झटके। वहीं, टीम को जीत दिलाने के लिए पवन ने 47 रन की पारी खेली। मैच में शानदार खेल प्रदर्शन के लिए विजेता टीम के वीरेंद्र चौरसिया को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अंपायर की भूमिका में मासूम अब्बास व योगेश रहे। इस दौरान मैच के आयोजक राजेश कुमार, हसन, बृजेश कुमार,फिरोज हसन सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 01:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaushambi News: राजस्व वसूली की प्रगति खराब मिलने पर चार अफसरों को चेतावनी #Meeting #KaushambiNews #SubahSamachar