Kaushambi News: बेकाबू ट्रैक्टर से कुचल कर मासूम की मौत
बेकाबू ट्रैक्टर से कुचल कर मासूम की मौत चरवा कोतवाली के छोटी मौली गांव में शुक्रवार दोपहर हुआ हादसासंवाद न्यूज एजेंसीचायल। चरवा कोतवाली इलाके के छोटी मौली गांव में शुक्रवार की दोपहर घर के बाहर खेल रही एक मासूम को मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने कुचल दिया। इससे मौके पर ही मौत हो गई। इसी बीच मौका पाकर आरोपी चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गया। हादसे से पीड़ित परिवार के सदस्यों की रो-रोकर हालत खराब हो गई।छोटी मौली निवासी शेखर उर्फ सिद्धे शुक्रवार की दोपहर घर के बाहर था। करीब तीन बजे उसकी इकलौती बेटी रागिनी (4) घर के बाहर खेल रही थी। इसी समय मिट्टी लादकर जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर जब उसके घर के पास आया तो बेटी रागिनी हड़बड़ाहट में सड़क पार करने लगी। इस दौरान वह ट्रैक्टर के पहियों के नीचे आ गई। ट्रैक्टर चालक रागिनी को कुचलते हुए निकल गया। हादसे में रागिनी की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना देख मोहल्ले के लोग इकट्ठा होते इससे पहले ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला। सूचना पाकर पहुंची चरवा पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर चरवा आलोक कुमार ने बताया कि अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 01:45 IST
Kaushambi News: बेकाबू ट्रैक्टर से कुचल कर मासूम की मौत #Accident #KaushambiNews #ChhotiMauliVillage #SubahSamachar