Kaushambi News: मौनी पर मौन धारण कर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी
मौनी पर मौन धारण कर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकीकुबरी, कालेश्वर, हनुमानघाट, बाजार घाट एवं असदपुर घाट पर भोर से श्रद्धालु उमड़ेसंवाद न्यूज एजेंसीमंझनपुर/कड़ा। मौनी अमावस्या पर शनिवार को गंगा घाटों पर आस्था रेला उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने मौन धारण कर गंगा स्नान किया। देवी-देवताओं की पूजा कर दान-पुण्य किया। माघ मास की मौनी अमावस्या पर मौन रहकर स्नान-दान का विशेष महत्व है। सनातन धर्म में इस दिन गंगा तट पर स्नान-दान की महिमा बताई गई है। गंगा में स्नान के बाद तिल या इससे बनी खाद्य सामग्री, आंवला और कपड़े का दान करना चाहिए। इन्हीं मान्यताओं को लेकर शनिवार को मौनी अमावस्या पर कड़ा के कुबरी घाट, कालेश्वर घाट, हनुमानघाट, बाजार घाट एवं असदपुर घाट पर भोर से ही गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। ठंड और कोहरे के बीच धार्मिक मान्यता के अनुसार श्रद्धालुओं ने मौन रहकर गंगा में पुण्य की डुबकी लगाई। गंगा स्नान के बाद भक्तों ने शक्तिपीठ पहुंचकर मां शीतला की दरबार में माथा टेका। स्नान और दान-पुण्य का यह सिलसिला शाम तक चलता रहा। यहां गंगा स्नान के लिए जौनपुर, अमेठी, कानपुर, फतेहपुर, प्रतापगढ़,मिर्जापुर आदि पड़ोसी जनपदों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए। श्रद्धालुओं की भीड़ देख स्थानीय कोतवाल अभिलाष तिवारी पुलिस फोर्स के साथ मुस्तैद रहे। प्रमुख घाटों पर बैरिकेडिंग करने के साथ ही नगर प्रशासन श्रद्धालुओं को गहरे पानी में नहीं जाने के लिए लगातार आगाह करता रहा। गंगा में कालेश्वर घाट से कुबरी घाट तक पुलिस के जवान स्टीमर लेकर निगरानी में लगे रहे। इसी तरह शहजादपुर, संदीपन, पल्हाना और फतेहपुर घाट में भी भक्तों की भीड़ जुटी। श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर दान-पुण्य किया।मौनी अमावस्या में गंगा स्नान कर मां शीतला के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं को टेढ़ीमोड पर समाजसेवी दुलीचंद्र की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण केसरवानी, लवलेश, मोनू अग्रहरि, श्यामू अग्रहरि, अमन, सचिन, पिंटू एवं अंकित साहू आदि ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 01:25 IST
Kaushambi News: मौनी पर मौन धारण कर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी #KaushambiNews #Mauni #Devotees #SubahSamachar