Kaushambi News: हाईटेंशन लाइन से पाइप छूने से मजदूर की गई जान
हाईटेंशन लाइन से पाइप छूने से मजदूर की गई जानअजुहा। सैनी कोतवाली इलाके के केन कनवार स्थित धर्मा देवी इंटर कॉलेज में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का उद्घघोष कार्यक्रम था। इसके लिए कानेमऊ गांव के पीर मोहम्मद का टेंट बुक किया गया था। बुधवार सुबह टेंट कारोबारी के यहां काम करने वाला नांदेमई गांव का महेश (18) पुत्र अमर सिंह सामान समेटने गया था। बताते हैं कि निकालते वक्त हाईटेंशन लाइन से टेंट का पाइप छू गया। इससे महेश झुलस गया। स्कूल के कर्मचारी व ग्रामीण महेश को स्थानीय अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगाने का प्रयास किया। उनका कहना है कि टेंट हाउस संचालक की लापरवाही से महेश की जान गई है। हालांकि अजुहा चौकी प्रभारी गौरव त्रिवेदी का कहना है टेंट हाउस संचालक और पीड़ित परिवार के बीच सुलह की बात हो रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीड़ित परिवार तहरीर देता है तो रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2023, 01:42 IST
Kaushambi News: हाईटेंशन लाइन से पाइप छूने से मजदूर की गई जान #Accident #KaushambiNews #KenKanwar #SubahSamachar