Kaushambi News: बेकाबू वाहन ने बाइक सवार सगे भाइयों को कुचला, एक की मौत
बेकाबू वाहन ने बाइक सवार सगे भाइयों को कुचला, एक की मौत-चरवा कस्बे के सझिया वार्ड में बुधवार की रात हुआ हादसा, कोहरामसंवाद न्यूज एजेंसीचायल। चरवा कस्बे के सझिया वार्ड के पास बुुधवार की देररात निमंत्रण से लौट रहे सगे भाइयों को बेकाबू वाहन ने कुचल दिया। हादसे में बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चरवा कोतवाली इलाके के नया तालाब सैयद सरावां निवासी फूलचंद्र यादव किसान हैं। उनके दो बेटे सुनील यादव (25) और अभय राज यादव (20) रोजी रोटी के सिलसिले मे पुणे में रहते हैं। एक सप्ताह पहले दोनों भाई घर लौटे थे। बुधवार की शाम को दोनों भाई समसपुर गांव एक निमंत्रण में गए थे। रात करीब दस बजे दोनों घर लौट रहे थे। रास्ते में चरवा कस्बे के सझिया वार्ड के पास सामने से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने दोनों को कुचल दिया। हादसे में सुनील यादव (25) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छोटा भाई अभय राज गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल राज यादव को जिला अस्पताल भेजवाया। हादसे के बाद से पीड़ित परिवार के सदस्यों की रो-रोकर हालत खराब हो गई। इंस्पेक्टर चरवा आलोक कुमार का कहना है कि मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 01:50 IST
Kaushambi News: बेकाबू वाहन ने बाइक सवार सगे भाइयों को कुचला, एक की मौत #Accident #CharvaTown #SubahSamachar