निजी नलकूपों में बिजली विभाग मीटर लगाए तो उखाड़ कर फेंक दें : चौहान

निजी नलकूपों में बिजली विभाग मीटर लगाए तो उखाड़ कर फेंक दें : चौहानप्रयागराज जा रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किसानों से किया आह्वान संवाद न्यूज एजेंसी मंझनपुर। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष का शनिवार को पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि निजी नलकूपों में बिजली के मीटर लगाने का विरोध होगा। फिर भी विभाग मीटर लगाएं तो उसे किसान उखाड़ कर फेंक दें। तीन दिवसीय चिंतन शिविर में शामिल होने दिल्ली से प्रयागराज जा रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान कोखराज के सकाड़ा में कुछ देर के लिए रुके थे। यहीं पर यूनियन के जिलाध्यक्ष नूरुल इस्लाम की अगुवाई में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं और यूनियन के कार्यों पर चर्चा की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वह देश व प्रदेश में किसानों की समस्या को लेकर हमेशा संघर्ष करते आए हैं। आगे भी किसानों के अधिकारों की लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि एमएसपी लागू किए जाने के मुद्दे पर सरकार से बात की जा रही है। यूपी में किसानों के लिए बिजली के बिल की बड़ी समस्या सामने आ रही है। इसी के साथ किसानों के नलकूपों में बिजली के मीटर भी लगाए जा रहे हैं। इसका कड़ा विरोध होगा। जिले में यूनियन के अध्यक्ष की अगुवाई में यह आंदोलन होगा। उन्होंने कौशाम्बी के किसानों से आह्वान किया कि नलकूप में यदि बिजली विभाग का कोई अधिकारी-कर्मचारी मीटर लगाने आए तो लगाने न दें। फिर भी मीटर लगा दिया जाए तो उसे उखाड़ कर फेंक दें। यूनियन किसानों के साथ हमेशा खड़ा रहेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2023, 01:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




निजी नलकूपों में बिजली विभाग मीटर लगाए तो उखाड़ कर फेंक दें : चौहान #KaushambiNews #IndianFarmersUnion #Chauhan #SubahSamachar