Kullu News: लाखों खर्चे पर गोसदन खाली, बेसहारा पशु सड़क पर काट रहे रातें सर्दी वाली

कुल्लू।जिले में कड़ाके की ठंड में बेसहारा पशु ठिठुरने को मजबूर हैं। बेसहारा पशुओं के लिए बनाए गए गोसदन खाली पड़े हुए हैं। बंजार के शलेरा, मनाली के रांगड़ी, आनी के देहुरी के गोसदन में एक भी पशु नहीं है। बंजार के शलेरा में बेसहारा पशुओं को आश्रय देने के लिए 18 लाखों रुपये खर्च कर गोसदन बनाया और 2018 में इसका उद्घाटन किया गया। मगर अव्यवस्था और संवेदनहीनता के कारण यहां एक भी बेसहारा पशु को ठिकाना नहीं दिया जा सका। ऐसा ही हाल आनी के देहुरी में बने गोसदन का है। यहां पर नए गौसदन का निर्माण चल रहा है और पुराने में एक भी पशु नहीं है। मनाली के रांगड़ी गौसदन में भी पशु नहीं है। बुधवार रात को जैसे ही कुल्लू में बारिश हुई तो कई सड़कों पर बारिश में पशु ठंड से ठिठुरते रहे। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने के चलते यह बेजुबान बर्फ में ठिठुरे। खराहल, पार्वती घाटी, लगघाटी, सैंज और बंजार के ग्रामीण क्षेत्रों में कई बेसहारा पशु हैं, जिन्हें अभी तक आशियाना नहीं मिल पाया है। वर्ष जिला के कुल 11 गोसदनों में जटेहड़ बिहाल, वैष्णो माता मंदिर, लक्ष्मी गौसदन कमेटी बंदरोल, शिरढ़ गोसदन, नगर परिषद कुल्लू के पांच गोसदनों को गो सेवा आयोग की ओर सेस की राशि दी जा रही है। मगर बेसहारा पशुओं की जिम्मेवारी लेने के लिए कोई तैयार नहीं है। ऐसे में अब लोग एक ही सवाल पूछ रहे हैैं कि भटक रहे इन पशुओं को आखिर कब आशियाना मिलेगा। बेसहारा पशु किस-किस जगह पर हैं। इसको लेकर जल्द ही एक निरीक्षण किया जाएगा। इसकेे बाद सड़कों पर बेसहारा घूमने वाले पशुओं को गोशाला में पहुंचाया जाएगा। इस संबंध में विभागों को उचित निर्देश दिए जाएंगेे। -प्रशांत सरकेक, एसडीएम कुल्लू कार सेवा दल ने लगा रहा रेडियम पट्टीकार सेवा दल संस्था बजौरा से लेकर मनाली तक सड़कों पर रहने वाले बेसहारा पशुओं के गले में रेडियम की पट्टी लगा रही है। यह रेडियम पट्टी रात के अंधेरे में चमकती है, जिससे वाहन चालकों को रात के अंधेरे में पशुओं का पता चल जाता है। इससे पशु और वाहन सवार दोनों हादसों से बच रहे हैं। इस सर्दी में कार सेवा दल संस्था 200 से अधिक बेसहारा पशुओं को रेडियम पट्टी लगा चुका है। बाशिंग से बजौरा तक हर रविवार को सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा पशुुओं को घास और गुड़ दिया जा रहा है। कुल्लू जिला के गोसदनों में 1,289 पशुजिला में चल रहे गोसदनों में 1,289 पशुओं को आश्रय मिला है। कटराईं में चल रहे गोसदन में 575, शिरढ़ रायसन में चल रहे गोसदन में 200, लक्ष्मी गोसदन कमेटी बंदरोल के गौसदन में 239 पशु हैं। गोसदन बाशिंग में 43, नगर परिषद कुल्लू के लंकाबेकर में चल रहे गोसदन में 103, वैष्णो माता मंदिर के गोसदन जौहला बंदरोल में 72, कृष्ण मुरारी गोसदन धामण में 22 और देवता शैंशरू रोसदन शिंगर निरमंड में 35 पशु हैं। खराहल में बारीपधरू के समीप बारिश के बीच ठंड में ठिठुरते बेसहारा। संवाद।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 23:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: लाखों खर्चे पर गोसदन खाली, बेसहारा पशु सड़क पर काट रहे रातें सर्दी वाली #KulluNews #CowOnRoad #KulluLatestNews #SubahSamachar