Kullu News: विद्यार्थियों को बताए एड्स से बचाव के तरीके
कुल्लू। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में स्कूली विद्यार्थियों को एचआईवी एड्स से बचाव के तरीके बताए। शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला सुल्तानपुर और छात्र विद्यालय ढालपुर (कुल्लू) के 100 से अधिक विद्यार्थियों को एचआईवी एड्स, नशा मुक्ति, स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी। विशेषज्ञ चिकित्सकों और स्वास्थ्य शिक्षकों ने विद्यार्थियों को मानसिक तौर पर स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। जिला कुल्लू में स्वास्थ्य विभाग 26 जनवरी तक युवा दिवस मना रहा है। ऐसे में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी उषा शर्मा ने कहा कि जानलेवा बीमारी की चपेट में सबसे अधिक युवा वर्ग आ रहा है। इस वर्ग को जागरूक करने की सबसे अधिक जरूरत है। कहा कि जब तक युवा वर्ग जागरूक नहीं होगा, तब तक इस बीमारी पर नियंत्रण पाना संभव नहीं है। उधर, कार्यकारी जन शिक्षा एवं संप्रेषण अधिकारी निर्मला महंत ने कहा कि एचआईवी एड्स असुरक्षित यौन संबंधों के अलावा संक्रमित सुई, ब्लेड के प्रयोग से भी हो सकता है। गंभीर बीमारी से बचने में जागरुकता ही कारगर साबित हो सकती है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 22:36 IST
Kullu News: विद्यार्थियों को बताए एड्स से बचाव के तरीके #StudentPreventAids #SubahSamachar