Kullu News: हजारों का बिल आने से चकराए सिर

कुल्लू। जिला मुख्यालय कुल्लू में पानी के भारी भरकम बिल देखकर उपभोक्ताओं के होश उड़ गए हैं। जलशक्ति विभाग ने उपभोक्ताओं को पानी का बिल हजारों में थमा दिया है। बिल में अनियमितताओं को देखकर उपभोक्ता परेशान हैं। कुल्लू शहर में पिछले लंबे समय से पानी के बिल में अनियमितताओं की उपभोक्ता शिकायत भी कर रहे हैं। इसके बाद भी विभाग समस्या को हल नहीं कर पाया है। जनवरी में दोबारा पानी का बिल हजारों में आया है। ऐसे में बिल दुरुस्त करवाने के लिए उपभोक्ताओं को विभागीय दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। उपभोक्ताओं को तीन से चार महीने के बाद एकमुश्त हजारों में बिल दिया जा रहा है, जो उनकी दिक्कतों को बढ़ा रहा है। उपभोक्ता हीरा सिंह ने कहा कि उन्हें जनवरी में 11,351 रुपये का बिल थमाया है। वह बिल दुरुस्त करवाने के लिए विभागीय दफ्तर के चक्कर भी लगा रहे हैं, लेकिन समस्या हल नहीं हो पाई है। उपभोक्ता श्याम लाल ने कहा कि उन्हें 7,000 रुपये का बिल मिला है। इससे उनका पूरा बजट ही बिगड़ गया है। उपभोक्ता रवि शर्मा, सुमित वैद्य, अनुराग, मोहर सिंह वर्मा, हरिकृष्ण आदि ने कहा कि जल शक्ति विभाग चार माह का बिल एक साथ थमा रहा है। इसके कारण उपभोक्ताओं की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। उन्होंने विभाग से बिल की अनियमितताओं को ठीक तथा हर माह बिल देने की व्यवस्था करने की मांग की है। इस संबंध में जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता अंकित बिष्ट ने कहा कि सॉफ्टवेयर में तकनीकी खराबी आने के कारण उपभोक्ताओं को बिल देरी से दिए गए हैं। अगर किसी उपभोक्ता को बिल संबंधी शिकायत है, तो मीटर रीडिंग टेस्टिंग कर इसे दुरुस्त कर दिया जाएगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 21:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: हजारों का बिल आने से चकराए सिर #WaterBillThousandKullu #SubahSamachar