Lalitpur News: छुट्टियों के बाद खुला स्कूल, टूटा पड़ा मिला सामान
बार। थाना बार अंतर्गत ग्राम दशरारा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय सोमवार को जब शीतकालीन अवकाश के बाद खुला तो यहां सामान टूटा फूटा पड़ा मिला। छुट्टियों के दौरान गांव के लोग स्कूल में तोड़-फोड़ करके सामान चुरा ले गए। प्रधानाध्यापक ने पुलिस को तहरीर दी है।विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज बिहारी नायक ने बताया कि 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक विद्यालय में शीतकालीन अवकाश था। इसी बीच गांव के कुछ लोगाें ने विद्यालय में लगी हैंडवाॅश यूनिट, छत निकासी के पाइप एवं सबमर्सिबल के पाइप और टाइल्स तोड़ डाले। उन्होंने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की।विद्यालय में पहले भी तीन बार हो चुकी हैं चोरियांउच्च प्राथमिक विद्यालय दशरारा में इससे पहले भी तीन बार चोरी हो चुकी है। जून 2009, अगस्त 2013 व 13 जुलाई 2020 को भी स्कूल में चोरी हुई। आज तक चोरियों का खुलासा नहीं हो सका है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 00:28 IST
Lalitpur News: छुट्टियों के बाद खुला स्कूल, टूटा पड़ा मिला सामान #School #Theft #Crime #Lalitpur #SubahSamachar