Lalitpur News: कुएं में गिरकर विवाहिता की मौत

ललितपुर। थाना बार अंतर्गत गांव इमलिया में सोमवार को कुएं में गिरकर एक विवाहिता की मौत हो गई। वहीं मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर बेटी को परेशान करने का आरोप लगाया है। जानकारी मिलने पर थाना बार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थाना बार क्षेत्र के गांव इमलिया निवासी निराशा (25) पत्नी सतेंद्र राजपूत की शादी करीब 12 वर्ष पहले हुई थी। उसका मायका पास के ही गांव देवरान में है। सोमवार को दोपहर में करीब बारह बजे निराशा को उसके ससुरालियों ने भूसा भरने के लिए गांव में ही दूसरे मकान पर भेज दिया, लेकिन वह वहां से काफी देर तक वापस नहीं लौटी। जिस पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला। कुछ देर बाद जब परिजन खेत पर पहुंचे तो कुएं में गिरने की शंका होने पर मोटर चलाकर कुआं खाली कराया, तो उसका शव पानी में डूबा दिखाई दिया। जानकारी मिलने पर अन्य परिजन व ग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर थाना बार पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कुएं से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी मिलने पर मायके पक्ष के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे और ससुरालियों पर बेटी को परेशान करने एवं एक दिन पहले ही रात को मारपीट करने का आरोप लगाया। मृतका की मां गुड्डी ने बताया कि सोमवार को ही सुबह करीब साढ़े आठ बजे बेटी का फोन आया था और उसने ससुरालियों पर मारपीट करने व परेशान करने की बात कहते हुए मायके ले जाने के लिए कहा था। लेकिन दोपहर में ही उसकी मौत की सूचना उसे दी गई। उसकी बेटी की संतान नहीं है, जिसके चलते ससुराली उसे परेशान करते थे। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में निराशा की मौत पानी में डूबने की वजह से होने की पुष्टि हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 00:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lalitpur News: कुएं में गिरकर विवाहिता की मौत #WomanDied #Hanging #Lalitpur #SubahSamachar