Lalitpur News: छह करोड़ से किया जाएगा 15 सड़कों का निर्माण
ललितपुर। जिले में कई सालाें से बदहाली की शिकार सड़कों को गड्ढों से निजात मिलने जा रही है। छह करोड़ रुपये से त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत 15 सड़कों और नालियों का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले के दोनों विधायकों ने तीन-तीन करोड़ रुपये से सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव डीएम को सौंपे हैं। जिन्हें शासन को भेजा गया है।पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को तीन-तीन करोड़ रुपये से सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव देने के लिए कहा था। इसके बाद दोनों विधानसभाओं में विकास कार्यों के प्रस्ताव बनाए गए हैं। जिसमें सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक तालबेहट अंतर्गत ग्राम पंचायत खांदी में दो, रामपुर और विजयपुरा में एक-एक सीसी रोड का निर्माण और ग्राम पंचायत रामपुर में नाली का निर्माण के प्रस्ताव दिया है। यह प्रस्ताव 297.53 लाख रुपये के हैं। वहीं महरौनी विधानसभा क्षेत्र से विधायक और राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ ने 11 ग्राम पंचायतों में सीसी रोड निर्माण के प्रस्ताव भेजे है। इसमें ब्लॉक बार की तीन, महरौनी की चार, बिरधा की तीन और ब्लॉक जखौरा की एक ग्राम पंचायत शामिल है। यह प्रस्ताव 299.08 लाख रुपये के हैं। राज्यमंत्री और सदर विधायक द्वारा भेजे गए करीब छह करोड़ के प्रस्तावों को जिलाधिकारी आलोक सिंह ने मंजूरी के लिए शासन को भेजा है। बताया जा रहा है कि प्रस्तावों को शासन से जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी। ------------सदर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में होने वाले कार्यपंचायत का नाम - कार्य का नाम - लंबाई - लागत खांदी - सीसी रोड - 1.10 किमी - 66.89 लाख खांदी - सीसी रोड - 0.810 किमी - 69.33 लाखरामपुर - सीसी रोड - 1.10 किमी - 80.53 लाखविजयपुरा - सीसी रोड - 0.700 किमी - 51.73 लाखरामपुर - नाली - 0.300 किमी - 29.05 लाख--------- महरौनी विधानसभा क्षेत्र के गांवों में होने वाले कार्यपंचायत का नाम - कार्य का नाम - लंबाई - लागत चिगलौआ - पेवर ब्रिक्स सड़क - 0.455 किमी - 32.94 लाखचंदावली - पेवर ब्रिक्स सड़क - 0.900 किमी - 54.54 लाख ककड़ारी - पेवर ब्रिक्स सड़क - 0.220 किमी - 12.56 लाख अगौरा - सीसी रोड - 0.320 किमी - 24.03 लाख अगौरा - सीसी रोड - 0.120 किमी - 9.01 लाख जखौरा - सीसी रोड - 0.270 किमी - 25.77 लाख भैरा - सीसी रोड - 0.710 किमी - 68.39 लाख अनौरा - पेवर ब्रिक्स - 0.235 किमी - 13.23 लाख पटसेमरा - पेवर ब्रिक्स सड़क - 0.460 किमी - 25.87 लाख रजवारा - पेवर ब्रिक्स सड़क - 0.250 किमी - 13.95 लाख खड़ेरा - सीसी रोड - 0.270 किमी - 18.79 लाख----------मुख्यमंत्री के निर्देश पर त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत ब्लॉक तालबेहट में 297.53 लाख रुपये से चार सड़कें और एक नाली निर्माण का प्रस्ताव भेजा है। जिसके मंजूर होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। रामरतन कुशवाहा, सदर विधायक---------मुख्यमंत्री के निर्देश पर महरौनी विधानसभा क्षेत्र की 11 ग्राम पंचायतों में सीसी रोड और पेवर ब्रिक्स निर्माण के लिए 299.08 लाख के प्रस्ताव भेजे गए हैं। जिनके जल्द ही मंजूर होने की उम्मीद है।मनोहर लाल पंथ, श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री/ विधायक महरौनी विधानसभा क्षेत्र
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 00:14 IST
Lalitpur News: छह करोड़ से किया जाएगा 15 सड़कों का निर्माण #Road #Lalitpur #SubahSamachar