Lalitpur News: राेडवेज अधिकारियों ने किया निर्माणाधीन डिपो का निरीक्षण

ललितपुर। शहर के समीप नवनिर्मित रोडवेज डिपो में कमियों को दूर कराने की तैयारी शुरु कर दी गई है। शुक्रवार को निर्माण और रोडवेज के अधिकारियों ने संयुक्त रुप से डिपो का निरीक्षण किया। जिमसें बस को अंदर लेकर जाकर परीक्षण कराया। जिले के गांव रोड़ा में नवनिर्मित रोडवेज डिपो तैयार हो गया है। डिपो बनाने के लिए सात एकड़ की भूमि सात करोड़ रुपये में खरीदी गई थी। जिसके बाद इसका निर्माण लगभग 11 करोड़ रुपये से किया गया है। वर्ष 2015 में निर्माण कार्य शुरु किया गया था, तमाम समस्याओं के बाद अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। डिपो में केवल रंगरोगन का कार्य शेष है। इसके बाद डिपो को परिवहन निगम को सुपुर्द करने की तैयारी है। शुक्रवार को परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार और उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के अधिशासी अभियंता डीएस शाक्य ने डिपो का निरीक्षण किया। जिसमें बस को डिपो के विभिन्न स्थान पर संचालित कराकर देखा गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के सहायक अभियंता मोहम्मद तनवीर आलम व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। डिपो का कार्य लगभग पूरा हो गया है। विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यों की तैयारियां शुरु कर दी हैं। जल्द ही पूरा होने पर मुख्यालय के निर्देश पर अग्रिम तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। - संतोष कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन निगम, झांसी डिपो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lalitpur News: राेडवेज अधिकारियों ने किया निर्माणाधीन डिपो का निरीक्षण #RoadwaysDipo #Inspection #Lalitpur #SubahSamachar