Lalitpur News: अयोध्या नगरी सजकर तैयार, गूंजेगी आदिप्रभु की जयकार
ललितपुर। अभिनंदनोदय तीर्थ में आज से श्री मज्जिनेंद्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव और विश्वशांति महायज्ञ शुरू होगा। इसे लेकर मंडी समिति मैदान पर अयोध्या नगरी सजकर तैयार हो गई है।शनिवार को दोपहर 12 बजे मुनि सुधा सागर महाराज के सानिध्य में अभिनंदनोदय तीर्थ से मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा अयोध्यापुरी पहुंचेगी। जहां मुनिश्री के सानिध्य में ध्वजारोहण समेत अन्य क्रियाओंं के साथ महोत्सव का विधिवत शुभारंभ होगा। शुक्रवार को अभिनंदनोदय तीर्थ में निर्यापक श्रमण मुनिश्री सुधासागर महाराज ने कहा कि पंचकल्याणक में पाषाण से भगवान बनने की प्रक्रिया पूरी होती है। इन दिनों हमें अपने परिणामों को निर्मल रखना है। उन्होंने 29 वर्ष पूर्व ललितपुर में हुए नव गजरथ की व्यवस्थाओं का जिक्र करते हुए कहा समाज में उत्साह है। इसको देखकर लगता है कि यह पंचकल्याणक अति प्रभावना और उत्साह के साथ होगा। उन्होंने सभी को आयोजन की सफलता के लिए आशीर्वाद दिया।इनको मिला सौभाग्यप्रतिष्ठा महोत्सव में भगवान के माता पिता बनने का सौभाग्य कल्पना राजेंद्र लल्लू थनवारा, सौधर्म इंद्र सुमन स्वतंत्र मोदी नाराहट, धनपति कुबेर अशोक सुधा दैलवारा, महायज्ञ नायक रचना संजीव जैन सीए को मिला है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 00:26 IST
Lalitpur News: अयोध्या नगरी सजकर तैयार, गूंजेगी आदिप्रभु की जयकार #Panchakalyanak #Lalitpur #Jains #Munisudhasagar #SubahSamachar