Agra News: बार एसोसिएशन दो फाड़, दूसरे गुट ने जारी किया चुनाव कार्यक्रम

मैनपुरी। मैनपुरी बार एसोसिएशन का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को बार एसोसिएशन दो गुटों में बंट गई। वरिष्ठ जन समिति के अध्यक्ष के रूप में प्रभात चतुर्वेदी ने चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इसके तहत 29 जनवरी को बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के लिए मतदान कराया जाएगा।मैनपुरी बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव 22 दिसंबर को वरिष्ठ समिति के तीन सदस्य दर्शनलाल राठौर, सत्यप्रकाश तिवारी, वीर बहादुर सिंह यादव द्वारा कराया जा चुका है। इसमें सौरभ यादव अध्यक्ष तथा संतोष कुमार यादव सचिव चुने गए हैं। 22 दिसंबर के चुनाव को दूसरा गुट नियम विरुद्ध बता रहा है। सोमवार को वरिष्ठ जन समिति के अध्यक्ष के रूप में प्रभात चतुर्वेदी ने चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। बार काउंसिल के पत्र दिनांक तीन दिसंबर 2022 और 14 जनवरी 2023 के तहत मॉडल बायलॉज से चुनाव कराने की बात कही है। प्रभात चतुर्वेदी सहित सदस्य के रूप में अनिल दुबे द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के तहत 25 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक नामांकन जमा किए जाएंगे। 27 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक नामांकन पत्रों की जांच, आपत्तियां जमा की जाएंगी। दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जाएंगे। 29 जनवरी को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। शाम पांच बजे से मतगणना शुरू करके परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।वहीं 22 दिसंबर को निर्वाचित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ का यादव का कहना है कि चुनाव विधिक प्रक्रिया के तहत हुआ है। 30 जनवरी को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में वह अपना पक्ष रखेंगे। उनकी कार्यकारिणी पदासीन है, बार एसोसिएशन को किसी कीमत पर विखंडित नहीं होने दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 00:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: बार एसोसिएशन दो फाड़, दूसरे गुट ने जारी किया चुनाव कार्यक्रम #MainpuriNewsBarAssociation #SubahSamachar