Agra News: जल्लापुर में संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से युवक घायल
बेवर। थाना क्षेत्र के गांव जल्लापुर में एक युवक संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से घायल हो गया। दोनों पक्ष के बीच मंंगलवार की सुबह भी विवाद के बाद फायरिंग हुई थी। पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है, घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।थाना क्षेत्र के गांव जल्लापुर निवासी भल्लू और बीटू के बीच कुछ समय पहले थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव कटरा में शराब के ठेका पर विवाद हुआ था। भल्लू ने बीटू पर फायर कर दिया था, इसका मामला एलाऊ थाने में दर्ज है। वहीं 23 जनवरी को राममूर्ति सिंह पर बीटू, सीटू और शनी उर्फ शेरा ने हमला कर घायल कर दिया था। इस मामले में बेवर थाने में एनसीआर दर्ज है। पूर्व में भी दोनों पक्ष के बीच विवाद होते रहे हैं। दोनों पक्ष के बीच रंजिश के चलते मंगलवार को दोनों पक्ष के बीच फिर से विवाद हो गया। इस दौरान शनी उर्फ शेरा पेट में बाई तरह संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से घायल हो गया। उसे बेवर सीएचसी में भर्ती कराया गया, वहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। -----ताऊ ने थाने में दी तहरीर जल्लापुर निवासी शनी उर्फ शेरा के गोली लगने के मामले में ताऊ रामवरन ने तहरीर दी है। बताया कि मंगलवार सुबह भतीजा शनी घर के बाहर खड़ा था। तभी नामजद विपक्षी वहां असलहा लेकर आए और गाली गलौज करते हुए फायर करना शुरू कर दिया। भतीजा शनी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है। संवादघटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है, मामले में गहनता से जांच की जा रही है। जांच व तहरीर के आधार पर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।विदेश त्यागी, प्रभारी निरीक्षक
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2023, 00:42 IST
Agra News: जल्लापुर में संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से युवक घायल #MainpuriCrimeJallapurShotFire #SubahSamachar