Agra News: खेलते हुए घर के बाहर तालाब में गिरा मासूम, मौत

करहल। गांव नगला मदारी में मंगलवार की शाम एक तीन साल का मासूम तालाब में डूब गया। वह घर के बाहर खेलते समय हादसे का शिकार हो गई। परिजन बच्चे को लेकर एक निजी चिकित्सक के यहां पहुंचे। चिकित्सक द्वारा मृत घोषित करने के बाद शव लेकर घर चले गए। थाना क्षेत्र के गांव नगला मदारी निवासी दिनेश बाल्मीकि का तीन वर्षीय पुत्र आयुष उर्फ बीटू मंगलवार की शाम घर में खेल रहा था, खेलते समय वह घर के बाहर निकल गया और तालाब में गिर गया। बच्चे को घर में न देख जब पिता ने बाहर जाकर देखा तो बीटू वहां भी नहीं था। घबराए परिजन तलाश करते हुए तालाब के पास पहुंचे तो बच्चे का शव तैरता देख चीख निकल गई। तुरंत ही बच्चे को तालाब से बाहर निकाला, आनन फानन परिजन बच्चे को लेकर एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए। वहां चिकित्सक द्वारा बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद बिलखते हुए परिजन बच्चे के शव को लेकर घर चले गए। नगला मदारी में हुई दर्दनाक घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 00:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: खेलते हुए घर के बाहर तालाब में गिरा मासूम, मौत #MainpuriNewsCrimeBoyDrowned #SubahSamachar