Agra News: पीएम आवास योजना का लक्ष्य घटा, टूटी उम्मीदें

मैनपुरी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में शासन ने एक बार फिर लक्ष्य संशोधन कर दिया है। इस बार लक्ष्य को बढ़ाने की बजाए कम कर दिया है। इससे सैकड़ों परिवारों को आवास मिलने की उम्मीद टूट गई है। संशोधित लक्ष्य के अनुसार ही जिला प्रशासन ने पात्रों के चयन के लिए काम शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार द्वारा गरीब परिवारों को छत उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए जिले को बड़ा लक्ष्य मिला था। तीन बार लगातार लक्ष्य को संशोधित कर हर बार बढ़ाया जाता रहा। इसके बाद जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लक्ष्य 11054 हो गया था। लेकिन दो दिन पहले केंद्र सरकार ने चौथी बार योजना का लक्ष्य संशोधित कर दिया। लेकिन इस बार लक्ष्य बढ़ा नहीं उल्टा कम हो गया। 1272 आवासों की संख्या कम करते हुए लक्ष्य को 9782 कर दिया गया। अब इसी लक्ष्य के अनुसार पात्रों का चयन किया जाएगा। इसके लिए सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्हें दो दिन में पात्रों का चयन करने के साथ ही प्राथमिकता सूची भी उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए हैं। इसके बाद आवास निर्माण के लिए धनराशि भेजी जाएगी। ----तीन किस्तों में मिलती है 1.20 लाख की धनराशि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास निर्माण के लिए कुल 1.20 लाख रुपये की धनराशि तीन किस्तों में मिलती है। ये धनराशि सीधे पात्र के खाते में भेजी जाती है। प्रथम किस्त के रूप में जहां 40 हजार रुपये तो वहीं द्वितीय किस्त में 70 हजार और तृतीय किस्त में 10 हजार रुपये की धनराशि मिलती है। इसके अलावा 90 दिन की मनरेगा मजदूरी भी मनरेगा से दी जाती है। ---वर्जन शासन द्वारा ही लक्ष्य को लगातार संशोधित किया जा रहा है। हाल ही में लक्ष्य संशोधित करते हुए 9782 कर दिया गया है। इसके अनुसार ही पात्रों का चयन और प्राथमिकता सूची तैयार कराने के निर्देश खंड विकास अधिकारियों को दिए हैं। -विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 00:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: पीएम आवास योजना का लक्ष्य घटा, टूटी उम्मीदें #MainpuriNewsPmAwaasScheme #SubahSamachar