Agra News: सुभाष हाउस और भगत सिंह हाउस पहुंचे फाइनल में

मैनपुरी। श्री आदर्श कृष्णा इंटर कॉलेज रठेरा में चल रही इंटर हाउस वॉलीबाल प्रतियोगिता में शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में भगत सिंह हाउस ने आजाद हाउस को पराजित किया। वहीं दूसरे मुकाबले में सुभाष हाउस ने गांधी हाउस को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले का उद्घाटन भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमित यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ प्रतिभाग करना चाहिए। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भगत सिंह हाउस और आजाद हाउस के मध्य खेला गया। जिसमें भगत सिंह हाउस ने 25-15, 25-19 के अंतर से जीत हासिल की। प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला रोमांचक रहा। सुभाष हाउस और गांधी हाउस के मध्य खेल गए पांच सेेटों के मुकाबले में सुभाष हाउस ने 25-19, 24-26, 25-18, 19-25 और 15-11 के अंतर से जीत दर्ज की। मैच में रेफरी की भूमिका सोनी यादव और अमित यादव ने निभाई। स्कोरिंग टिया शाक्य ने की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक प्रधानाचार्य प्रफुल्ल यादव, रामलखन यादव, कुलदीप यादव, शिवराम सिंह, परवेंद्र यादव, अभिषेक यादव, प्रीती यादव, शालिनी यादव, मोहिनी कुमारी, प्रतिमा मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: सुभाष हाउस और भगत सिंह हाउस पहुंचे फाइनल में #MainpuriNewsVollyball #SubahSamachar