Agra News: सेल्समैन का बेटा ही निकला चोरी का मास्टर माइंड
किशनी। रामनगर क्षेत्र में एक शराब ठेका में हुई चोरी की घटना का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। चोरी की वारदात दुकान के सेल्समैन के बेटे ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। कब्जा से कुछ माल व नकदी मिली है।थाना क्षेत्र के रामनगर में स्थित शराब के ठेका से 16 जनवरी की रात चोरी की वारदात हुई थी। चोर दुकान के ताले तोड़ कर 32 पेटी शराब, एक सीसीटीवी का डीवीआर, स्केनिंग मशीन व कुछ नकदी चोरी कर ले गए थे। उक्त घटना के बाद सुनील कुमार निवासी फतेहपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। खुलासे को लेकर पुलिस की टीमें लगी हुईं थीं। एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि इस बीच जानकारी मिली कि सेल्समैन मुन्ना लाल के पुत्र अनिल द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया है। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो चोरी की वारदात कबूल की। बताया कि उदयवीर निवासी रामनगर और निर्जेश निवासी चित्तरपुर के साथ घटना की थी। पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया। कब्जा से दो पेटी शराब, बेची गई शराब के 18 हजार रुपया बरामद किए। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को न्यायालय में पेश किया।---
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 00:31 IST
Agra News: सेल्समैन का बेटा ही निकला चोरी का मास्टर माइंड #MainpuriCrimeTheftCaseSelsman #SubahSamachar