Mandi News: सराज के कांढी कल्वाडा में नौ कमरों का मकान जलकर राख
थुनाग (मंडी)। सराज विधानसभा क्षेत्र के तहत कांढी कल्वाड़ा में शुक्रवार सुबह 10:00 बजे आग लगने से नौ कमरों का एक मकान जलकर राख हो गया। एक गोशाला भी जल गई। इस घटना में तीन परिवार बेघर हो गए और नकदी सहित करीब 21 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग इतनी भयानक थी कि पलभर में ही तीन परिवारों के आशियाने जल गए। परिवारों के सदस्य कार्यों में व्यस्त थे, जैैसे ही उन्हें आग लगने का पता चला सभी बाहर आ गए और जानी नुकसान होने से बच गया। गोशाला से पशुओं को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उधर, ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण काबू पाने में असमर्थ रहे। हलका पटवारी महेंद्र कुमार ने बताया कि आग लगने से फतेह सिंह पुत्र भाग सिंह, गुमान सिंह पुत्र भाग सिंह और भाग सिंह पुत्र तीनों परिवार का संयुक्त मकान जलकर राख हो गया है। 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। नायब तहसीलदार बागाचनोगी विनोद ठाकुर ने पुष्टि की है।पानी की नहीं थी व्यवस्थाग्रामीणों सेस राम, लाल सिंह, दिलीप सिंह, उत्तमचंद ,महेंद्र कुमार, ओम प्रकाश, नरेंद्र कुमार, आशु आदि ने बताया कि ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन पलभर में ही पूरा मकान देखते ही देखते जलकर राख हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर गांव में पानी का कोई टैंक होता तो शायद मकान को जलने से बचाया जा सकता था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 23:43 IST
Mandi News: सराज के कांढी कल्वाडा में नौ कमरों का मकान जलकर राख #NA #SubahSamachar