Mandi News: रेडिमेड की दुकान जलकर राख
नेरचौक (मंडी)। बल्ह विधानसभा के गागल कस्बे में आग लगने से एक दुकान जलकर राख हो गई। दिव्यांश रेडीमेड गारमेंट के नाम से लाल सिंह पुत्र मस्तराम दुकान करता है। वीरवार रात्रि आग लगने से जलकर राख हो ग। लाल सिंह को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना शुक्रवार सुबह पड़ोसियों ने दी। जब वह दुकान पर पहुंचा तो पूरा सामान जलकर राख हो चुका था। पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित करने की बात कही है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 23:40 IST
Mandi News: रेडिमेड की दुकान जलकर राख #ShopOnFireInMandi #SubahSamachar