Mohali News: हड़ताल खत्म... जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में काम शुरू

हड़ताल खत्म जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में काम शुरू आरएलए में लोगों ने भरे चालान, तहसीलदार कार्यालय में भी होने लगे काममाई सिटी रिपोर्टरमोहाली। जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स समेत सभी तहसीलों में बुधवार को काम शुरू हो गया है। दो दिन की हड़ताल के बाद मुलाजिम काम पर लौट आए हैं। मुलाजिम बेशक काम पर लौट आए हैं, लेकिन दोपहर को बहुत ही कम लोग वहां काम करवाने पहुंचे। अधिकतर लोगों को चल रही हड़ताल का पता लग गया था, इसलिए वे काम करवाने ही नहीं आए। जो लोग आए थे, वे सुबह ही अधिकारियों के कमरों में लगे ताले देखकर लौट गए। मुलाजिमों की दो दिन की हड़ताल के कारण एक तरफ जहां लोगों के काम नहीं हो पाए। वहीं सरकार को भी रोजाना मिलने वाले लाखों रुपये के राजस्व का भी नुकसान हुआ है।जानकारी के मुताबिक तहसील में काम शुरू होने के बाद वीरवार से प्रॉपर्टी की रजिस्ट्रियों का काम भी शुरू होने की संभावना है। हालांकि मुलाजिमों की हड़ताल होने के चलते काफी काम अधूरा पड़ा हुआ है। सरकार और पीसीएस के बीच चली लंबी बैठक में लिए गए फैसले के बाद दोपहर को करीब ढाई बजे अधिकारी काम पर लौट आए। वे लंबित काम को निपटाने में जुट गए। दो दिन से चालान भरने आ रहा था युवकनयागांव निवासी दीपक शर्मा ने कहा कि उसकी मोटरसाइकिल का पिछले दिनों चालान हो गया था। जब वह सोमवार को चालान भरने पहुंचा तो पता चला कि चालान की राशि पांच हजार रुपये है। इस संबंधी उसने अधिकारियों से मिलना चाहा तो कोई भी अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं था। इस कारण लगातार दो दिन उसे परेशान होना पड़ा। रजिस्ट्री की अप्वाइंटमेंट करानी पड़ी रद्दमुल्लांपुर निवासी रामेश्वर लाल ने बताया कि उसने ईको सिटी में प्लॉट खरीदा है जिसकी रजिस्ट्री करानी थी। दिसंबर में निजी कारणों के चलते एक बार पहले ही मैं अप्वाइंटमेंट रद्द करा चुका था। मंगलवार को मेरे प्लॉट की रजिस्ट्री होनी थी। इसके लिए मैंने अप्वाइंटमेंट लिया हुआ था, लेकिन हड़ताल के चलते मुझे दोबारा अप्वाइंटमेंट रद्द करानी पड़ी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 21:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Work started in



Mohali News: हड़ताल खत्म... जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में काम शुरू #WorkStartedIn #SubahSamachar