Mohali News: करीब 20 साल पहले संसद भवन को उड़ाने की झूठी धमकी देने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

सभी केंद्रोें के ध्यानार्थकरीब 20 साल पहले संसद भवन को उड़ाने की झूठी धमकी देने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे खरड़ थाने में पिछले साल आरोपी के खिलाफ हुआ था मारपीट और लूटपाट का मामला दर्ज संवाद न्यूज एजेंसी मोहाली। खरड़ में वकील के साथ मारपीट और लूटपाट करने के आरोपी को पुलिस ने फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ दिल्ली के थाना पार्लियामेंट स्ट्रीट में 28 मई 2002 को संसद भवन को उड़ाने की झूठी धमकी देने का मामला भी दर्ज है। आरोपी की पहचान ललित उर्फ लवली निवासी फरीदाबाद के रूप में हुई है।जानकारी के मुताबिक खरड़ पुलिस ने पिछले साल के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ खरड़ के वकील विपिन वर्मा ने शिकायत दी थी कि वह 24 जनवरी, 2022 को रिद्धि टावर में अपना चश्मा बनवाने के लिए गया था। पीछे से दो अज्ञात युवकों ने आकर उसके साथ मारपीट की और उसकी सोने की चेन, अंगूठी और 5500 रुपये नकद छीन कर ले गए। ललित और विपिन की है पुरानी रंजिश शिकायतकर्ता विपिन वर्मा भी मूलरूप से फरीदाबाद के रहने वाले हैं। उन दोनों में पुरानी रंजिश चल रही है। विपिन वर्मा ने 6 दिसंबर, 2021 को आरोपी के खिलाफ फरीदाबाद में चोरी का केस दर्ज कराया था। आरोपी ललित ने भी विपिन वर्मा के खिलाफ एक केस दर्ज कराया था। लेकिन एसीपी फरीदाबाद की जांच में विपिन वर्मा पर हुआ मुकदमा रद्द हो गया था।पीड़ित विपिन वर्मा ने बताया कि जब दो अज्ञात युवकों ने उसके साथ मारपीट की तो उन्होंने उसे धमकी दी थी कि फरीदाबाद में लवली पर दर्ज केस को वापस ले लें, अन्यथा वह उसे जान से मार देंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 02:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mohali News: करीब 20 साल पहले संसद भवन को उड़ाने की झूठी धमकी देने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे #PersonWhoMadeAFalseThreat #SubahSamachar