Mohali News: प्रतिबंध चाइना डोर को लेकर पुलिस की छापामारी, व्यापारी पर कार्रवाई

फोटो सहितप्रतिबंधित चीन में बनी डोर को लेकर पुलिस की छापामारी, व्यापारी पर कार्रवाईसंवाद न्यूज एजेंसी नयागांव। प्रतिबंधित चीन में बनी डोर की बिक्री को रोकने के लिए नयागांव पुलिस की ओर से 12 जनवरी को दुकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान चीन में बनी डोर रखने के आरोप में आदर्श नगर के दुकानदार अजय सिंह पर कार्रवाई कर मामला दर्ज किया गया है।मकर संक्रांति के चलते पतंगबाजी का शौक रखने वाले इन दिनों खूब पतंग उड़ाते हैं और एक दूसरे की पतंग काटने के लिए प्रतिबंधित चीन में बनी डोर का इस्तेमाल करते हैं। इसके इस्तेमाल से कई बार लोगों और पक्षियों को काफी नुकसान झेलना पड़ता है। इन बढ़ती घटनाओं के चलते चीन में बनी डोर पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। ऐसे में इलाके की दुकानों पर छापेमारी कर चीन में बनी डोर रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की शुरुआत की गई। इसके चलते आदर्श नगर के दुकानदार पर कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया गया। वहीं नयागांव पुलिस की ओर से कड़ा संदेश दिया जा रहा है कि दुकानदार अवैध चीन में बनी डोर को बेचना बंद करें ताकि हादसों से बचा जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 02:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Police raid



Mohali News: प्रतिबंध चाइना डोर को लेकर पुलिस की छापामारी, व्यापारी पर कार्रवाई #PoliceRaid #SubahSamachar