Mohali News: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह करेंगे बाजरा मेले का उद्घाटन
मोहाली। जिला सेहत विभाग की ओर से मोटे अनाज के फायदों के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 15 जनवरी को मोहाली में बाजरे का मेला लगाया जा रहा है। इस मेले का आयोजन खाद्य एवं औषधि प्रशासन पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और कृषि विरासत मिशन के तहत कराया जाएगा। ऐसे में बाजरा मेला फेज-6 स्थित पीजी और पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से शिवालिक पब्लिक स्कूल में आयोजित किया जाएगा। जिला सेहत अधिकारी डॉ. सुभाष कुमार ने बताया कि बाजरा मेले का आयोजन खाद्य एवं औषधि प्रशासन पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, कृषि विरासत मिशन की ओर से करवाए जाएगा। वहीं, जिले में होने वाले बाजरा मेले का उद्घाटन पंजाब के नए सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिंह करेंगे और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति पहुंच रहे हैं। इस मेले का उद्देश्य लोगों को मोटे अनाज के फायदों से अवगत कराना है ताकि इसका सेवन करने से हमारा स्वास्थ्य अच्छा और सुंदर बना रहे। मेले में मोटे अनाज से बने खाद्य उत्पादों की प्रदर्शनी लगेगीउन्होंने कहा कि मेले में विभिन्न स्टॉल लगाए जाएंगे जहां मोटे अनाज से बने खाद्य उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। फूड स्टॉल, प्रदर्शनी, विशेषज्ञ चर्चा आदि मेले के मुख्य आकर्षण होंगे। इस मेले में आम लोगों को आमंत्रित किया जाता है। ऐसे में इस मेले में अधिक से अधिक भाग लें ताकि मोटे अनाज के फायदों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके। मेले में एंट्री बिल्कुल मुफ्त है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2023, 02:14 IST
Mohali News: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह करेंगे बाजरा मेले का उद्घाटन #HealthMinisterDr.BalbirSinghWillInaugurateMilletFair #SubahSamachar