Mohali News: सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत
लालड़ू। अंबाला-नारायणगढ़ मोड़ स्थित हंडेसरा के निकट बोड़ा-थोड़ा के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राॅली ने आगे जा रही ट्रैक्टर ट्राॅली को टक्कर मार दी। इस कारण ट्रैक्टर ट्राॅली खदानों में जाकर पलट गई। इसके बाद चालक की भी मौत हो गई। मृतक की पहचान रजिन्द्र सिंह पुत्र जोगाराम निवासी बोड़ा-थोड़ा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, जसविंदर सिंह उर्फ जस्सी निवासी बोड़ा-थोड़ा ने दी शिकायत में बताया कि उसके ताया का लड़का रजिंदर सिंह जो ट्रैक्टर ट्राॅली पर किराए का काम करता था। वह 12 जनवरी को रात करीब 11:00 बजे अपने गांव से अंबाला की ओर जा रहा था। वह भी बाइक पर ट्रैक्टर ट्राॅली के पीछे जा रहा था। जैसे ही रजिन्द्र सिंह हंडेसरा के निकट पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही एक अन्य तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राॅली ने उसकी ट्राली को टक्कर मार दी। ट्राॅली पलटने से वह जख्मी हो गया। राहगीरों ने उसे तुरंत सरकारी अस्पताल डेराबस्सी में पहुंचाया जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने फरार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वहीं, पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2023, 02:25 IST
Mohali News: सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत #TractorDriverDiedInRoadAccident #SubahSamachar