अवैध खनन पर सख्ती : चार महीने में वसूला 3.97 करोड़ जुर्माना
मोहाली। अवैध खनन के खिलाफ मुहिम के तहत जिला में पिछले चार महीने के दौरान अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। विभाग ने अवैध खनन में लगे वाहनों पर जुर्माना लगाते हुए करीब 3.97 करोड़ रुपये वसूले हैं। डीसी अमित तलवार ने राज्य में अवैध खनन की घटनाओं से सख्ती से निपटने की बात दोहराते हुए कहा कि हाल ही में अवैध खनन को रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर 18001802422 जारी किया गया है। जिला के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में खनन संबंधी गतिविधियों को काफी हद तक बंद कर दिया गया है। इस संबंध में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ अधिकारियों/कर्मचारियों की ओर से इस मंडल के अंतर्गत उपरोक्त 4 सब-डिविजनों में 21 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके तहत विभिन्न थानों में नौ टिप्पर, चार ट्रैक्टर-ट्रॉली, तीन पोकलेन मशीन, एक जेसीबी मशीन जब्त की गई। मोहाली के कार्यकारी इंजीनियर-कम-जिला खनन अधिकारी राजिंदर घई ने कहा कि पंजाब सरकार के निर्देशों के अनुसार सब डिवीजन में काम करने वाले अधिकारियों द्वारा अवैध खनन में लगे टिप्पर, ट्रैक्टर, ट्रॉलियों के खिलाफ सरकार ने जुर्माना कर 27.50 लाख रुपये वसूल किए हैं। वहीं, जो लोग दो-तीन फुट की मंजूरी मिलने के बाद 6-7 फुट तक मिट्टी खोदकर अवैध खनन करते पाए गए हैं उनके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कर वसूली की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला में चल रहे स्टोन क्रशर, क्रीनिंग प्लांट्स और पंजाब से सटे अन्य प्रांतों से अवैध खनन से आने वाली सामग्री पर भी नजर रखी जा रही है। पड़ोसी राज्यों की अंतरराज्यीय सीमाओं पर तीन चेक पोस्ट तैनात किए गए हैं जिससे पंजाब सरकार के राजस्व में वृद्धि करते हुए करीब 3 करोड़ 70 लाख रुपये राजस्व की वसूली की गई है। भट्ठों की भी हो रही चेकिंग जिले में चल रहे भट्ठों की भी लगातार चेकिंग की जा रही है। यदि कोई भट्ठा मालिक बिना अनुमति मिट्टी खोदता पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी। मोहाली के अधिकार क्षेत्र में खनन गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए जा रहे वाहनों का भी पंजीकरण किया जा रहा है। इनमें से लगभग 550-600 टिप्पर, ट्रैक्टर, लगभग 70/75 पोकलेन मशीन, जेसीबी मशीनों का पंजीकरण कर 27.30 लाख रुपये राजकोष में जमा करा दिए हैं। 9914009095 पर कागज भेजकर लें मंजूरी पंजाब सरकार मोहाली में जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और दफ्तरों में गड़बड़ी से बचने के लिए दो एकड़ से तीन फुट मिट्टी खोदकर इस मिट्टी को अपने काम में लेने और इसकी ऊंची-नीची जमीन को समतल करने की मंजूरी के लिए व्हाट्सएप नंबर 9914009095 जारी किया है। इस पर मैसेज कर घर बैठे ही जमीन से संबंधित दस्तावेज और अनुरोध पत्र भेजकर दो या तीन दिन के अंदर व्हाट्सएप पर यूआईडी नंबर जारी कर मंजूरी देने की सुविधा दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 01:38 IST
अवैध खनन पर सख्ती : चार महीने में वसूला 3.97 करोड़ जुर्माना #StrictnessOnIllegalMining:3.97CroreFineRecoveredInFourMonths #SubahSamachar