Mohali News: खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार, चालक सुरक्षित
लांडरां/बनूड़। बनूड़-तेपला राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेपला की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार स्ट्रीट लाइट के खंभे से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में खंभा कार के ऊपर ही गिर गया। जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब डेढ़ बजे एक तेज रफ्तार कार तेपला से बनूड़ की ओर आ रही थी। जब कार बैरियर के पास पहुंची तो कार की रफ्तार तेज होने के कारण चालक को डिवाइडर के बीच लगा स्ट्रीट लाइट का खंभा नहीं दिखा और कार खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार खंभे से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद कार ने कई पलटियां खाईं। हादसे में कार के टायर ऊपर की ओर हो गए और स्ट्रीट लाइट का खंभा उखड़ गया। हादसे के बाद राहगीरों ने चालक को बड़ी मुश्किल से क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला। इस हादसे में चालक को मामूली चोटें आई हैं।नगर परिषद ने महीना पहले लगाई लाइटें नहीं करवाईं चालूगौरतलब है कि नगर परिषद ने माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर यह स्ट्रीट लाइट पोल लगाए थे लेकिन एक माह बीत जाने के बावजूद इन लाइटों को चालू नहीं किया गया है जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं। क्षेत्रवासियों ने परिषद अधिकारियों से इन लाइटों को चालू करने की मांग की है ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके। उल्लेखनीय है कि दो सप्ताह पूर्व भी सड़क पर तेज रफ्तार कार की टक्कर के कारण स्ट्रीट लाइट का खंभा गिर गया था जो इसी तरह पड़ा है। परिषद अधिकारियों ने इस खंभे को अब तक दोबारा लगाने का प्रयास नहीं किया। लांडरां/ बनूड़। हादसे में चकनाचूर हुई कार।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 01:37 IST
Mohali News: खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार, चालक सुरक्षित #SpeedingCarCollidedWithPole #DriverSafe #SubahSamachar