Mohali News: दो लाख की नकदी और चोरी के सामान के साथ एक गिरफ्तार

दो लाख की नकदी और चोरी के सामान के साथ एक गिरफ्तारसंवाद न्यूज एजेंसीडेराबस्सी। मुबारिकपुर पुलिस की ओर से चोरों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत एक व्यक्ति को दो लाख रुपये नकद और चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान मनी पुत्र सतपाल निवासी गांव त्रिवेदी कैंप मुबारकपुर के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक मुबारकपुर पुलिस चौकी प्रभारी कुलवंत सिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से चेकिंग के लिए की गई विशेष नाकेबंदी के दौरान एक व्यक्ति को दो लाख की नकदी, तीन पेटी सोप क्लीन, तीन एंटी एक्नी क्लिनिंग बार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 379, 411 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 01:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mohali News: दो लाख की नकदी और चोरी के सामान के साथ एक गिरफ्तार #ArrestedWithTwoLakh #SubahSamachar