Mohali News: हिंदू नेता को मारने आए गैंगस्टर अमृतपाल का तीसरा गुर्गा काबू
हिंदू नेता को मारने आए गैंगस्टर अमृतपाल का तीसरा गुर्गा काबूएसएसओसी ने दो गुर्गों को हथियार समेत बुधवार को मोहाली में वेरका चौक से किया था गिरफ्तारजालंधर के एक किसान नेता भी थे गैंगस्टर के निशाने परमाई सिटी रिपोर्टर मोहाली। शहर के वेरका चौक से स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) ने विदेश में बैठे गैंगस्टर अमृतपाल के दो गुर्गों को विशेष इनपुट के आधार पर हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। इनकी पहचान निशान सिंह निवासी तरनतारन और योगराज सिंह निवासी अमृतसर के रूप में हुई थी। वीरवार को इनके रिमांड के दौरान पुलिस की पूछताछ में इनके तीसरे साथी जसपाल सिंह निवासी गांव ऊंचा भादला जिला लुधियाना को गिरफ्तार किया है। एसएसओसी के मुताबिक तीनों आरोपी मोहाली में एक हिंदू नेता और जालंधर के एक किसान नेता की हत्या करने की तैयारी में थे। इन तीनों गुर्गों पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत केस दर्ज किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 01:54 IST
Mohali News: हिंदू नेता को मारने आए गैंगस्टर अमृतपाल का तीसरा गुर्गा काबू #Amritpal'sThirdHenchman #SubahSamachar